The Suno India Show podcast

ट्रांसजेंडर कम्युनिटी में अपनेपन की खोज

0:00
27:48
Rewind 15 seconds
Fast Forward 15 seconds

मुस्कान भोपाल की रहने वाली एक दलित ट्रांसजेंडर महिला हैं जो सामाजिक हाशिये पर रहने के बीच स्वीकार्यता और अपनेपन की खोज का सफर साझा करती है। खून के रिश्तो से परे जाकर मुस्कान अपने चुनिंदा परिवार की कहानी बताती हैं जिसके साथ वह दुःख, प्यार और ट्रांसजेंडर होने की चुनौतियों व पहचान की जटिलता के बारे में जानती हैं.  अपने जन्म वाले परिवार के द्वारा अस्वीकारे जाने से लेकर LGBTQ+ समुदाय और सहयोगियों जैसे सुरय्या दादी में सांत्वना और सहारा पाने तक- मुस्कान की कहानी स्वीकार्यता और समझ की ओर अपना खुद का रास्ता बनाने के लिए आवश्यक सहनशीलता और साहस को उजागर करती है। यह चुने हुए परिवारों की शक्ति और हर किसी को उसके सच्चे रूप में महसूस करने वाले और प्यार करने वाले स्थानों की रचना की महत्वकांक्षा का एक साक्षी है। मुस्कान एकतारा कलेक्टिव द्वारा निर्मित फिल्म “एक जगह अपनी” में काम कर चुकी हैं. 

सेजल पटेल इस स्टोरी के लिए मुस्कान से मिलने भोपाल गए। यह एपिसोड Queerbeat के साथ कोलैबोरेशन में निर्मित किया गया है

See sunoindia.in/privacy-policy for privacy information.

More episodes from "The Suno India Show"