
एक पहचान का मामला - शरलॉक होम्स की कहानी | A Case of Identity
0:00
47:55
शरलॉक होम्स की इस क्लासिक कहानी में मिस मैरी सदरलैंड अपने लापता प्रेमी होस्मर एंजेल की तलाश में आती हैं, जो शादी के दिन अचानक गायब हो गया। होम्स को खतों और सुरागों से पता चलता है कि यह धोखा उसके सौतेले पिता जेम्स विंडीबैंक का खेल है, जो टाइपराइटर से लिखे पत्रों और नकली पहचान से मैरी को बेवकूफ बना रहा था ताकि उसकी संपत्ति पर कब्जा रख सके। होम्स की तेज नजर से यह साधारण लगने वाला मामला एक चतुर धोखाधड़ी का राज खोल देता है।
क्या सच्चाई मैरी को स्वीकार्य होगी? हिंदी अनुवाद में इस रोमांचक नैरेटिव को सुनें।
#शर्लकहोम्स #एकपहचानकामामला #जासूसीकहानी #हिंदीऑडियोबुक #आर्थरकोंनडॉयल
Altri episodi di "Kahani Suno | कहानी सुनो (कहानियों व उपन्यासों का संसार)"



Non perdere nemmeno un episodio di “Kahani Suno | कहानी सुनो (कहानियों व उपन्यासों का संसार)”. Iscriviti all'app gratuita GetPodcast.







