ब्लड डोनेट करना फ़ायदेमंद क्यों और ख़ून देने से पहले ये गलतियां न करें: हेलो डॉक्टर Ep- 231
1.10.2024
0:00
32:09
एक अक्टूबर को 'नेशनल वॉलंटरी ब्लड डोनेशन डे' मनाया जाता है, जो हमें ब्लड डोनेशन की अहमियत के बारे में जागरूक करता है. इस मौके पर हमने डॉक्टर सीमा सिन्हा HOD Transfusion Medicine Fortis Hospital, Noida से बात की उन्होंने ब्लड डोनेशन के फायदे और सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया. इसके अलावा, हमने किरण वर्मा से भी बात की, जिन्होंने अपने 'Simply Blood' initiative के तहत 21,000 किमी का सफर तय किया है ताकि ब्लड डोनेशन की जागरूकता को बढ़ाया जा सके. 'हेलो डॉक्टर में इन दोनों से बात की है आंचल सहाय ने.
साउंड मिक्सिंग- नितिन रावत
साउंड मिक्सिंग- नितिन रावत
Flere episoder fra "Hello Doctor"
Gå ikke glip af nogen episoder af “Hello Doctor” - abonnér på podcasten med gratisapp GetPodcast.